ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, और उनके इस प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा का बड़ा हाथ है. रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने अभी तक खेले गए वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 66.33 की औसत और 119.16 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने एक शतक लगाया है, और कई बार शतक के पास आकर बड़े शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे, और शतक से भी चूक गए.
रोहित के इस निस्वार्थ खेल की पूरी दुनिया फैन हो गई है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतरने से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से एक रिपोर्टर ने पूछा कि, "इस विश्व कप में आपके निस्वार्थ दृष्टिकोण की सराहना की जा रही है, आप किसी रिकॉर्ड की चिंता किए बिना सिर्फ गेंद को हिट कर रहे हैं. आपने पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. पूर्व क्रिकेटर्स से कुछ सलाह आई है कि थोड़ा सेल्फिस हो जाएंगे तो टीम के लिए तो अच्छा रहेगा."
रोहित ने बताई अपनी रणनीति
इस सवाल को सुनकर रोहित शर्मा ने 2-3 सेकंड तक चुप रहे, सोचा और फिर बोले कि, "हां, मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा है, लेकिन जाहिर तौर पर मैं टीम की परिस्थितियों को दिमाग में रखता हूं. ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ जाकर बैट घुमाता हूं. मैं बैट भी घुमाता हूं, लेकिन अच्छी तरीके से खेलता हूं, और टीम की परिस्थिति को ध्यान में रखता हूं. यह मेरी मानसिकता है."
हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ हो रहे मैच में टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए पहले उतरी और रोहित शर्मा काफी जल्दी वापस पवेलियन लौट गए. रोहित ने इस मैच की पहली गेंद पर चौका लगाया और दूसरी गेंद पर मधुशंका को अपना विकेट देकर चले गए. बहरहाल, इस टूर्नामेंट में अभी रोहित को और भी कई महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं. अब देखना होगा कि उन मैचों में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं.