IND vs SL: श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ एक रन बनाकर गवाएं 4 विकेट
Cricket World Cup 2023: भारत के खिलाफ श्रीलंका ने वर्ल्ड कप मैच में काफी खराब बल्लेबाजी की है. उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाकर 4 विकेट गवां दिए. आइए हम आपको ऐसी ही कुछ रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनका फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए. भारत के इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, और उनके दोनों ओपनर पहली गेंद पर आउट हो गए.
श्रीलंकाई टीम का विकेट गिरने का सिलसिला वहीं नहीं रुका और उन्होंने सिर्फ 3 रन स्कोर पर 4 विकेट गवां दिए. श्रीलंका के इन 3 रनों में बल्ले से सिर्फ एक रन बना था, और बाकी 2 रन अतिरिक्त के तौर पर आए थे. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा वनडे क्रिकेट की इतिहास में कब हुआ है, जब कम से कम स्कोर पर ज्यादा विकेट गिर गए हो. इस लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तान का नाम है, जो 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर 4 विकेट गवां दिए थे.
श्रीलंका के नाम पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम का नाम आ गया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2023 यानी आज बल्ले से सिर्फ एक रन बनाया और ऊपरी चार विकेट गवां दिए. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आयरलैंड की टीम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में सिर्फ 2 रन बनाकर ऊपरी चार विकेट गवां दिए थे. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम शामिल है, जिन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 3 रन बनाकर अपने 4 विकेट गवां दिए थे.
इनके अलावा इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर इंग्लैंड की टीम का नाम है, जिन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से सिर्फ 3 रन बनाकर 4 विकेट गवां दिए थे. बहरहाल, आज के मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम भारत के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 55 रन पर ऑल-आउट हो गई, और 302 रनों से मैच हार गई. यह भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत बन गई और वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत बन गई है.