World Cup 2023: जिसने चार साल पहले तोड़े थे करोड़ों दिल, फिर उसी से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया
Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होना तय हो चुका है. ऐसे में टीम इंडिया इस बार 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और महेंद्र सिंह धोनी का बदला ले सकती है.
![World Cup 2023: जिसने चार साल पहले तोड़े थे करोड़ों दिल, फिर उसी से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया ICC World Cup 2023 India vs New Zealand First Semifinal Match India may take revenge of 2019 World Cup 2023: जिसने चार साल पहले तोड़े थे करोड़ों दिल, फिर उसी से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/d0728137d0cc3f4ba73d061987dbece51699702230347344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच होना लगभग तय हो चुका है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव हो चुका है. ऐसे में अब टीम इंडिया के पास न्यूज़ीलैंड से अपना पुराना हिसाब चुक्ता करने का मौका है. न्यूज़ीलैंड ने पिछले वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर किया था. वो मैच महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था, और धोनी उस मैच में टीम इंडिया को जीत की तरफ लेकर जा रहे थे, लेकिन मार्टिन गप्टील के एक डायरेक्ट थ्रो ने धोनी को रन आउट कर दिया और टीम इंडिया हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. वो टीम भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ तमाम देशवासियों के लिए भी काफी दुखद था. अब एक बार फिर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के सामने न्यूज़ीलैंड आने वाली है.
दरअसल, भारत अंक तालिका में सबसे ऊपर यानी नंबर-1 पर मौजूद है. ऐसे में भारत का सेमीफाइनल मैच नंबर-4 की टीम के साथ होगा. नंबर-4 पर रहने और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच में रेस लगी हुई थी, लेकिन पाकिस्तान अब उस रेस में इतनी पीछे हो गई है कि अब न्यूज़ीलैंड से आगे निकलना नामुमिकन है. पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ एक चमत्कारी जीत की जरूरत थी, लेकिन अब इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बना दिए हैं कि पाकिस्तान की टीम 2.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाएगी.
2019 का बदला लेगी टीम इंडिया
ऐसे में अब भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच होना तय हो चुका है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस बार टीम इंडिया के पास न्यूज़ीलैंड से बदला लेने का सबसे अच्छा मौका है. पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. वो मैच महेंद्र सिंह धोनी के करियर का आखिरी मैच था, और इसलिए वो बतौर खिलाड़ी अंतिम बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं उठा पाए थे. उस मैच में धोनी को रन आउट होने के बाद रोते हुए भी देखा गया था. उनके अलावा रोहित शर्मा के चेहरे पर भी घोर निराशा दिखाई दी थी, क्योंकि रोहित ने पिछले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के कारण वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई.
इस बार रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान भी हैं, और सेमीफाइनल में उनके सामने एक बार फिर न्यूज़ीलैंड की टीम होगी. लिहाजा, इतना तो साफ है कि टीम इंडिया के लिए इस मैच का महत्व काफी ज्यादा होगा, और टीम इसे जीतने की हर संभव कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड्स के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम, फिर सेमीफाइनल में मचाएंगे धमाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)