ICC Cricket World Cup 2023: आज बुधवार, 25 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का 24वां मैच खेला जा रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मार्कस स्टोइनिस की जगह ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को खेलने का मौका दिया है.


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के वक्त बताया कि मार्कस स्टोइनिस को एक मामूली चोट लगी थी, इसलिए इस मैच में उनकी जगह कैमरून ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि इस कैमरून ग्रीन ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत के खिलाफ खेला था.


ट्रैविस हेड को वापसी करने में लगेगा वक्त


इसके अलावा नीदरलैंड मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में चर्चाएं हो रही थी कि उनकी टीम में ट्रैविस हेड की वापसी हो सकती है, लेकिन वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए है. ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग करने वाले ट्रैविस हेड हाथ की चोट की वजह से मैच नहीं खेल पा रहे हैं, और नीदरलैंड के मैच में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. ट्रैविस हेड के बारे में पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, ट्रैविस का नीदरलैंड मैच में वापसी करना बहुत दूर की बात है, उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए कुछ और दिनों की जरूरत है.


बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत नहीं की थी, और उन्हें भारत और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद अगले दो मैचों में जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं, और 2 में जीत हासिल करके 4 अंक हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है, और आज उनका पांचवा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद त्रियुंद की ट्रैकिंग करने गए राहुल द्रविड़, वीडियो वायरल