ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने उनके फैसले को बिल्कुल गलत साबित कर दिया है. डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने पहले दस ओवर में ही 118 रन बना दिए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रनों की विशाल साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर की तरफ मोड़ दिया. उसके बाद अंत में ग्लेन मैक्सवेल आए, जिन्होंने पिछले मैच में वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाया था. 


आज के मैच में वॉर्नर ने 65 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के लगाए, वहीं मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 छक्के लगाए. वर्ल्ड कप मैचों में इन छक्कों से इन दोनों खिलाड़ियों का नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में काफी ऊपर आ गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि अभी तक इस लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है.


क्रिस गेल लिस्ट में सबसे ऊपर


इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल का नाम शामिल है. क्रिस गेल ने अपने वर्ल्ड कप करियर में कुल 49 छक्के लगाए थे. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम मौजूद है, जिन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में 40 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का नाम आता है. उन्होंने अपने वर्ल्ड कप करियर में कुल 37 छक्के लगाए थे.


एबी डिविलियर्स के ठीक बाद चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है. डेविड वॉर्नर ने अभी तक वर्ल्ड कप मैचों में कुल 36 छक्के लगाए हैं, जिनमें से 6 छक्के आज धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए मैच में आए हैं. इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर अब ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी शामिल हो गया है. मैक्सवेल ने भी आज के मैच में 2 छक्के लगाए और उन छक्कों की मदद से वर्ल्ड कप में उनके कुल छक्कों की संख्या 33 हो गई है. इस लिस्ट में छठें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर में खेले गए वर्ल्ड कप मैचों में कुल 31 छक्के लगाए थे. 


यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के बाद श्रीलंका मैच से भी बाहर हुए हार्दिक पांड्या