IND vs ENG: इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार किया इतना खराब प्रदर्शन
World Cup 2023: इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ मात्र 129 रनों पर ऑल-आउट हो गई, और 100 रनों से मैच हार गई. इस हार के साथ इंग्लैंड के नाम पर एक इतना शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ था.

ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप के लगातार तीसरे मैच में 200 से कम रन पर ऑल-आउट हो गई. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था. इंग्लैंड की टीम पहली बार वर्ल्ड कप मैचों में लगातार तीन बार 200 से कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है, जो कि उनके लिए एक शर्मनाक रिकॉर्ड है. इंग्लैंड ने ही पिछली बार का वनडे और टी20 दोनों वर्ल्ड कप जीता था. व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में इंग्लैंड चैंपियन हैं, लेकिन इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है.
इंग्लैंड ने किया बेहद खराब प्रदर्शन
इंग्लैंड ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है, जबकि बाकी 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके अलावा इंग्लैंड के लिए आखिरी तीन मैच ऐसे गए हैं, जिनमें उनकी टीम एक बार भी 200 रनों तक का स्कोर भी नहीं बना पाई है. इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का चौथा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, जिसमें इंग्लैंड की पारी सिर्फ 22 ओवर में 170 रन पर सिमट गई थी. इस मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था.
इंग्लैंड का पांचवा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड की पूरी टीम 25.4 ओवर में मात्र 156 रन पर ऑल-आउट हो गई, और श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड का छठा मैच भारत के खिलाफ खेला गया था, जिसमें उनकी पूरी टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 129 रन पर सिमट गई और लगातार चौथे वर्ल्ड कप मैच में भी हार गई. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहले कभी इतना खराब प्रदर्शन नहीं किया था. बहरहाल, भारत से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. अब अगर उनकी टीम बाकी के बचे तीन मैच जीत लेती है तो 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को किया था बोल्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

