SL vs AFG: श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने मैच शुरू होने से पहले ही जीता फैन्स का दिल, राष्ट्रगान के वक्त बच्चे को गिरने से बचाया
World Cup 2023: श्रीलंंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले ही एक महान जेश्चर दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. आइए हम आपको इस घटना का वीडियो दिखाते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023: श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने एएफजी बनाम एसएल विश्व कप मैच से पहले अपने दिल को छू लेने वाले हावभाव के कारण काफी सराहना बटोरी. जैसे ही खिलाड़ी अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए कतार में खड़े हुए, स्टैंड-इन कप्तान कुसल मेंडिस के सामने खड़ा एक बच्चा बेहोश हो गया. जैसे ही बच्चे को चेक-अप के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया, कुसल मेंडिस ने तुरंत उसे उठा लिया. वर्ल्ड कप में आज 30वां मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होने से पहले ही श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने एक शानदार जेश्चर दिखाकर स्टेडियम में मौजूद तमाम दर्शकों की सराहना बटौर ली.
कुसल मेंडिस ने दिखाया एक अच्छा जेश्चर
दरअसल, इस के शुरू होने से पहले जब श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान पर जाकर कतार में खड़ी हुई, उसी समय श्रीलंका के स्टैंड-इन कप्तान कुसल मेंडिस के सामने खड़ा एक बच्चा बेहोश हो गया. राष्ट्रगान के बीच में ही कुसल मेंडिस ने जैसे ही बच्चे के पैरों को लड़खड़ाते हुए देखा, उन्होंने तुरंत उस बच्चे को संभाला, और उसे गिरने नहीं दिया. उन्होंने सावधान पोजिशन से हटकर बच्चे को देखा, जिसके बाद मैदान पर मौजूद मैदानकर्मी आए और बच्चे को लेकर गए.
— rajendra tikyani (@Rspt1503) October 30, 2023
कुसल मेंडिस के इस जेश्चर ने मैदान और टीवी, मोबाइल पर मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. बहरहाल, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हो रहे इस मैच की बात करें तो पूणे के मैदान पर हो रहे इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और 22 रन पर श्रीलंका के पहले बल्लेबाज डिमुथ करुणारत्ने का विकेट चटका दिया. उसके बाद श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका ने 46, कप्तान और विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने 39, सदीरा समरविक्रमा ने 36, और धनंजय डी सिल्वा ने 14 रनों की पारी खेली.
इस ख़बर को लिखे जाने तक श्रीलंका ने 36 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. उधर, अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर मुज़ीब-उर-रहमान ने की थी, और उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं फज़लहक फारूखी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, और राशिद खान भी इस ख़बर को लिखे जाने तक एक-एक विकेट चटका चुके थे.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जल्द वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या, नेट पर शुरू किया अभ्यास!