ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच में मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बना दिए। भारत के इस बड़े स्कोर के बीच श्रीलंका के एक युवा गेंदबाज ने भी अपनी छाप छोड़ी है।


श्रीलंका के युवा गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड


श्रीलंका के इस गेंदबाज का नाम दिलशान मधुशंका है, जिन्होंने टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों को आउट किया, और भारत को इस मैच में 400 रन बनाने से रोक दिया। मधुशंका ने अपनी दूसरी ही गेंद पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वापस पवेलियन भेज दिया था। उसके बाद शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को भी मधुशंका ने वापस पवेलियन भेज दिया। इस तरह से दिलशान मधुशंका ने कुल 10 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। श्रीलंका के इस युवा बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट लिए हैं, और इन पांच विकेटों के साथ वह इस वर्ल्ड कप में 18 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। दिलशान मधुशंका श्रीलंका के लिए चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिसने वर्ल्ड कप मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया हो।


श्रीलंका के इस युवा बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट लिए हैं, और इन पांच विकेटों के साथ वह इस वर्ल्ड कप में 18 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस वर्ल्ड कप में दिलशान मधुशंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2, पाकिस्तान के खिलाफ 2, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3, नीदरलैंड्स के खिलाफ 4, इंग्लैंड के खिलाफ 0, अफगानिस्तान के खिलाफ 2 और अब भारत के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए हैं। इस मैच के बाद भी उन्हें इस टूर्नामेंट में कम से कम 2 मैच खेलने हैं, ऐसे में देखना होगा कि मधुशंका कुल कितने विकेट लेकर इस वर्ल्ड कप सफर को खत्म करते हैं।


यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के मुकाबले कितनी मिलती है श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सैलरी