IND vs SL: टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची सारा तेंदुलकर, शुभमन गिल के साथ अफेयर की चर्चा है तेज
World Cup 2023: मुंबई में आज टीम इंडिया अपना सातवां वर्ल्ड कप मैच खेल रही है, जिसमें सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी अपनी टीम को सपोर्ट करने गई है.
ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अभी तक टीम ने एक के बाद एक सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है. और अपने सातवें मैच में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखाड़े मैदान पर उतर चुकी है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट लेकर शानदार शुरुआत की. उसके बाद मैदान पर विराट कोहली. जिन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 189 रनों की एक शानदार पार्टनरशिप की.
इस मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए कई बड़ी हस्तियां मैदान पर पहुंची हुई है. उन्हीं में से एक सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी हैं. सारा को भी टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान मैदान पर देखा गया. और कैमरामेन ने बहुत बार उनपर फोकस किया. क्योंकि क्रीज पर शुभमम गिल मौजूद थे. और उनके साथ सारा तेंदुलकर के अफेयर की चर्चा काफी ज्यादा फैल रही है. सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को कई बार एक साथ अलग-अलग जगह पर स्पॉट किया गया है. इस वजह से सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चाएं हो रही है कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
मैदान पर पहुंची सारा तेंदुलकर
इस कारण शुभमन की बल्लेबाजी के दौरान कई बार सारा तेंदुलकर को बड़े स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था. बहरहाल. भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे इस मैच की बात करें तो शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 189 रनों की साझेदारी की लेकिन दोनों में से एक भी खिलाड़ी अपना शतक नहीं बना पाए.
Sara Tendulkar in the stands. pic.twitter.com/pvBAUZhIAI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2023
शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. गिल काफी तेजी से अपने पहले वर्ल्ड कप शतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन मधुशंका की एक गेंद पर गिल विकेटकीपर कुसल मेंडिस को कैच थमा बैठे और आउट हो गए. उसके बाद मधुशंका ने अपने अगले ओवर में विराट कोहली का भी विकेट चटका दिए. जो 94 गेंदों पर 88 रन बनाकर आउट हो गए. और सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक की बराबरी नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें: ऐसा कैसे हो गया? फील्डिंग में भारत को पछाड़कर नंबर वन बनी पाकिस्तानी टीम