ICC Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप से पहले वर्ल्ड कप इतिहास में सिर्फ एक जीत हासिल की थी, जो 2015 वर्ल्ड कप के दौरान स्कॉटलैंड के खिलाफ आई थी. उसके बाद से अफगानी टीम को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई थी, लेकिन इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने एक के बाद एक चार मैचों में जीत हासिल की है.


अफगानिस्तान ने जीत की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर की. अफगानिस्तान ने एक के बाद एक लगातार तीन उलटफेर किए, पहले इंग्लैंड को हराया, फिर पाकिस्तान को हराया और फिर श्रीलंका को भी मात दी. ये तीनों टीम पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं, और अफगानिस्तान ने इन तीनों को हरा दिया. इन तीनों के बाद अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को बीती रात आसानी से मात दे दी. अफगानिस्तान की जीत से भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान काफी खुश हो रहे हैं. 


इरफान का डांस फिर हुआ वायरल


अफगानिस्तान ने जब पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में पहला वनडे मैच हराया था तो इरफान अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाए और मैदान पर अफगानी खिलाड़ियों के साथ डांस करने लगे. इरफान का डांस वायरल हुआ, और फिर पाकिस्तानी मीडिया में इसकी आलोचना भी हुई, लेकिन इरफान ने अपना डांस बंद नहीं किया. अफगानिस्तान की टीम ने जब श्रीलंका को हराया, इरफान ने उसके बाद भी डांस किया और अब अफगानिस्तान की टीम ने जब नीदरलैंड्स को हराया है तो इरफान ने एक बार फिर उनकी जीत की खुशी में अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. आइए हम भी आपको इरफान पठान का यह डांस वीडियो दिखाते हैं:




 


बहरहाल, अफगानिस्तान टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ अफगानिस्तान के पास ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बराबर 8 अंक हो गए हैं. ऐसे में उनके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा मौका है. अगर अफगानिस्तान की टीम अपने बाकी बचे दो मैचों को जीत जाती है, तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. अफगानिस्तान के दो मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें: श्रेयस के तूफान से लेकर सिराज के मैजिक तक, साउथ अफ्रीका मैच से पहले टीम इंडिया के 5 पुराने हथियार में लौटी धार