ICC World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप का 35वां मैच 4 नवंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच में होगा. इन दोनों टीमों के लिए यह मैच एक नॉकआउट जैसा मैच हो गया है, क्योंकि इस मैच में जो भी टीम हारेगी, उसके लिए सेमीफाइनल का रास्ता काफी मुश्किल हो जाएगा. न्यूज़ीलैंड ने इस वर्ल्ड कप की शुरुआत काफी शानदार की थी, और लगातार 4 मैचों में जीत हासिल की थी.
न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान: हेड टू हेड
उन्हें भारत के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद ही न्यूज़ीलैंड की टीम ने मूमेंटम खो दिया. न्यूज़ीलैंड ने भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मैच गवां दिए. अब उनकी टीम नंबर-1 से नंबर 4 पर आ गई है. वहीं, पाकिस्तान की टीम इस वक्त 6 अंकों के साथ नंबर-6 पर मौजूद है, और वो अपने बचे हुए दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखना चाहती है. ऐसे में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. आइए हम आपको इन दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बताते हैं.
- पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कुल 115 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें न्यूज़ीलैंड को 51 मैचों में जबकि पाकिस्तान को 60 मैचों में जीत हासिल हुई है. इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच ऐसा रहा है, जिसमें कोई नतीजा नहीं आया था, जबकि एक वनडे मैच बराबर भी हुआ था.
- होम कंडीशन में न्यूज़ीलैंड 31 मैच, जबकि पाकिस्तान ने 22 वनडे मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, अवे कंडीशन में न्यूज़ीलैंड ने 6, जबकि पाकिस्तान ने 15 मैचों में जीत हासिल की है.
- वहीं, न्यूट्रेल वेन्यू की बात करें तो इस मामले में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. न्यूट्रल वेन्यू पर न्यूज़ीलैंड ने 14, जबकि पाकिस्तान ने 23 मैचों में जीत हासिल की है.
- इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच वनडे मैचों की बात करें तो न्यूज़ीलैंड ने सिर्फ एक, जबकि पाकिस्तान ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है.
इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि पाकिस्तान का पलड़ा न्यूज़ीलैंड पर हमेशा भारी रहा है. खासतौर पर न्यूट्रल वेन्यू पर पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड से कहीं ज्यादा मैच जीते हैं. ऐसे में 4 नवंबर को होने वाला मैच भी दोनों टीमों के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू ही है. ऐसे में देखना होगा कि कल होने वाले पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड के वर्ल्ड कप मैच में कौन बाजी मारता है.