ICC World Cup 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप का 36वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आइए हम आपको दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बताते हैं, और ये भी बताते हैं कि टॉस के वक्त दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कहा.


जोस बटलर ने क्या कहा


इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वो पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, इस पिच को देखकर लगता है कि शुरुआत में खेलना मुश्किल होगा, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी आसान होती जाएगी. हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. हम कुछ दिन गेम से दूर रहे, जो हमारे लिए अच्छा था, और फिर प्रैक्टिस के लिए वापस आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा रहता है. हम अब अपनी शाक बचाने और चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बचाने के लिए खेलेंगे. हमने अपने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर, कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड


पैट कमिंस ने क्या कहा


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टॉस हारने के बाद भी खुश नज़र आए, क्योंकि वो बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. उन्होंने टॉस के बाद कहा कि, "हम असल में बल्लेबाजी ही करना चाहते थे, तो टॉस हारने से कोई फर्क नहीं पड़ा. हमारे ओपनिंग बल्लेबाज शानदार लग रहे हैं. इस मैच में (मार्कस) स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन को मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. यह मैच हमेशा बढ़िया और रोमांचक होता है. उनके साथ खेलना अच्छा लगता है.


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड


यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने केन विलियमसन, पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी