SA vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
World Cup 2023, Match 4: वर्ल्ड कप का चौथा मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. आइए हम आपको दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बताते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में शनिवार, 7 अक्टूबर यानी आज पहली बार डबल हेडर मैच खेला जा रहा है. इसमें पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शुरू हो चुका है और दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में हो रहा है. यह दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कहा कि, इस मैदान पर बाद में ओस आने की उम्मीद है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. हमारे पास गेंदबाजी के लिए एक अच्छा आक्रमण है, हम उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे. कुछ चोटों की समस्या के अलावा हमारी तैयारियां अच्छी रही है. मैं ठीक हूं. हमारे टीम में तीन तेज गेंदबाज, और तीन ऑल-राउंडर्स हैं.
टॉस हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमारी टीम अच्छी है. हम सभी अभ्यास मैच नहीं खेल पाएं, लेकिन घरेलू मैचों के दौरान हम अच्छी स्थिति में आ गए थे. बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाना है. गेंदबाजी में भी हमें ऐसा ही करना होगा. हमारे टीम में चार तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज मौजूद है.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा
दिल्ली के मैदान पर आमतौर पर कम स्कोर वाले मैच देखे जाते हैं, और ज्यादातर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलती है. ऐसे में अब देखना होगा कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाले इस वर्ल्ड कप मैच में क्या होता है.