(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ENG vs NED: वर्ल्ड कप जीतने के लिए तो नहीं, अगली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए होगी दो यूरोपियन देशों की भिड़ंत
World Cup 2023: इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है, और नीदरलैंड्स की टीम भी बाहर होने की कगार पर है. आज इन दो यूरोपियन देशों का आपसी मैच है. आइए हम आपको इस मैच के मायने बताते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप का 40वां मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच में खेला जाएगा. इस मैच के मायने इस वर्ल्ड कप से ज्यादा 2025 में होेने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ज्यादा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं, नीदरलैंड्स की टीम फिलहाल सेमीफाइनल की रेस तो बाहर नहीं हुई है, लेकिन उनका इस टूर्नामेंट के अगले स्टेज में पहुंच पाना लगभग नामुमकिन है. ऐसे में इस इन दो यूरोपियन देशों के बीच होने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई हो सकती है. इस लिहाज से यह मैच इस वर्ल्ड कप से ज्यादा दो साल बाद होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए महत्वपूर्ण है.
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स का मैच क्यों महत्वपूर्ण है?
दरअसल, आईसीसी के नियमों के मुताबिक 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए मेज़बान पाकिस्तान के अलावा वही टीम क्वालीफाई हो पाएगी, जो इस वर्ल्ड कप के अंत में टॉप-7 में होंगी. चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीम भाग लेंगे, उनमें से एक टीम पाकिस्तान होगी, क्योंकि उन्हें ही 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी करनी है. उनके अलावा 7 टीम वो होंगी, जो वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के अलावा टॉप-7 में होंगी. ऐसे में इंग्लैंड के लिए उनके साख की बात है. इंग्लैंड की टीम ने पिछले 4-5 सालों के दौरान व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2019 में हुआ वनडे वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद 2022 में हुआ टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था. वहीं, वनडे और टी20 फॉर्मेट की सीरीज में भी इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में शायद इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी टीम इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें स्थान पर मौजूद है. उनकी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है, और अब सवाल है कि क्या इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई हो पाएगी या नहीं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक शर्मनाक बात होगी.
वहीं, दूसरी ओर एक अन्य यूरोपियन देश नीदरलैंड्स है. नीदरलैंड्स ने इस वर्ल्ड कप में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. उनकी टीम ने पहले इनफॉर्म और नंबर-2 की टीम साउथ अफ्रीका को हराया और फिर बांग्लादेश को भी मात दी. इन दो बड़ी जीत के साथ नीदरलैंड्स के हौसले बुलंद हैं. उनकी टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है. उन्हें आज इंग्लैंड और फिर 12 नवंबर को भारत के खिलाफ मैच खेलना है. उनकी टीम इस वक्त अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. ऐसे में उनका सेमीफाइनल में पहुंच पाना तो काफी मुश्किल है, लेकिन अगर वो किसी तरह टॉप-8 में आकर अपना कैंपन खत्म करती हैै, तो 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, और ये नीदरलैंड्स क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपबल्धि होगी. इस कारण से पूणे के मैदान पर इन दो यूरोपियन देशों की भिड़ंत भी काफी महत्वपूर्ण है. एक टीम अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ेगी तो दूसरी अपनी नई उपलब्धि की. अब देखना होगा कि इसमें कौन बाजी मारता है.