Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने बीते मंगलवार को 131 रनों की एक नाबाद पारी खेलकर पाकिस्तान को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई. श्रीलंका के 344 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने रिज़वान और अबदुल्ला शफ़ीक के दम पर वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज़ को सफल बना दिया. रिज़वान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला और भारतीय फैन्स भी उनकी सराहना की, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक विवादित पोस्ट किया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शूरू कर दिया.
दरअसल, मोहम्मद रिज़वान अपनी यादगार पारी खेलने के बाद ट्वीटर पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि, "यह (पारी) गाज़ा में हमारे भाई और बहनों के लिए थी. उसके आगे उन्होंने लिखा कि, जीत में योगदान देकर अच्छा लगा. इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है, और खासतौर पर अबदुल्ला शफ़ीक और हसन अली को जिन्होंने इसे आसान बना दिया. अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं."
यादगार शतक लगाने के बाद रिज़वान ने किया विवादित पोस्ट
रिज़वान ने अपने इस पोस्ट में सबकुछ ठीक लिखा लेकिन शुरुआत में अपनी पारी को गाज़ा के लोगों को समर्पण की बात कहकर वो फंस गए. उसके बाद जो फैन्स उनकी तारीफ, और सराहना कर रहे थे, उन्होंने ही रिज़वान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. भारत के लोगों ने प्रतिक्रियाओं में लिखा कि, "क्रिकेट का राजनीतिकरण मत करो." कुछ ने लिखा कि "कैसे आपका शतक गाज़ा के लोगों की मदद कर सकता है", तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, "कल मैं मोहम्मद रिज़वान की तारीफ कर रहा था, और आज उन्होंने अपने शिक्षा का स्तर दिखा दिया." आइए हम आपको रिज़वान के पोस्ट पर आए ऐसे कुछ रिएक्शन्स दिखाते हैं.
आपको बता दें कि, इस वक्त इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच जंग चल रही है. कुछ दिन पहले फिलिस्तीन के गाज़ा में स्थित एक आतंकी संगठन हमास ने 5000 मिसाइलों से एक साथ अचानक इज़राइल पर हमला कर दिया, सैकड़ों लोग मारे गए. उसके बाद इज़राइल ने भी जवाबी कार्यवाई की और फिलिस्तीन के गाज़ा में भरपूर एयर स्ट्राइक करके पूरे शहर को तबाह कर दिया। बहरहाल, वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान ने अभी तक अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करके 4 अंक हासिल कर लिए हैं. अब पाकिस्तान का मुकाबला भारत के साथ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. ऐसे में अब देखना होगा कि श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच देखने भारत आएंगे PCB अध्यक्ष, पत्रकारों और फैन्स को अभी तक नहीं मिला वीज़ा