ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम काफी खराब प्रदर्शन कर रही है और सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है, लेकिन अब उनके कप्तान बाबर आज़म के साथ एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, बाबर आज़म की कोई प्राइवेट चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसपर पीसीबी चेयरमैन ज़का अशरफ को कॉल करने के बारे में कुछ बातचीत कर रहे हैं. आइए हम आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस लेटेस्ट ख़बर के बारे में बताते हैं.
बाबर की प्राइवेट चैट लीक
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीओओ सलमा नसीर का एक आपसी व्हाट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर लीक हुआ है, जो इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी सुर्खियों में से एक बना हुआ है. इस चैट में दिख रहे मैसेज कुछ इस प्रकार हैं.
सलमान: बाबर, टीवी और सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ फैल रही है कि आप चेयरमैन को लगातार कॉल कर रहे हैं, और वो आपको जवाब नहीं दे रहे हैं. क्या आपने उन्हें हाल ही में कॉल किया है?
बाबर: सलमान सलमान भाई, मैंने तो सर को कोई कॉल नहीं की.
सलमान: ओके थैंक्स
पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान और पीसीसी सीओओ के बीच हुआ व्हाट्सऐप चैट का इतना भाग सोशल मीडिया पर लीक हुआ है. हालांकि, इसके आगे क्या बातचीत हुई, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में इस ख़बर की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
बहरहाल, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की स्थिति की बात करें तो उनकी टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है. अगर पाकिस्तान अपने बाकी बचे सभी मैचों को बड़े मार्जिन से जीत जाती है, और बाकी सभी टीमों की हार-जीत उनके समीकरण के अनुसार होती है, उनकी टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.