ICC World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुला हुआ तो है, लेकिन वो काफी मुश्किल है. पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में शुरुआत के दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद लगातार 4 मैचों में हार का सामना किया था, लेकिन पिछले दो मैचों में उनकी गाड़ी पटरी पर लौटी है, और उन्होंने जीत हासिल की है. हालांकि, उसके बावजूद पाकिस्तानी टीम की समस्या खत्म नहीं हुई है.


इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या उनकी गेंदबाजी है, जो कि एक जमाने में उनकी ताकत हुआ करती थी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ, जिसकी वजह से उन्होंने 50 ओवर में 401 रन बनवा दिए. इस बेअसर गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने भी गेंदबाजी के दौरान इतना वक्त लिया कि उनपर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा दिया गया है. 


पाकिस्तान पर लगा जुर्माना


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ के पाकिस्तान के गेंदबाज शुरुआत से ही काफी सोच-विचार करके गेंदबाजी कर रहे थे. कप्तान बाबर आज़म भी दुविधा में रहते थे कि किसे गेंद थमाए, कहां फील्डिंग सजाएं, किस तरह की गेंदबाजी हो. इन सभी चीजों की वजह से अंत में पाकिस्तान की टीम पहली पारी खत्म होने की तय समय सीमा से दो ओवर पीछे रह गए, जिसकी वजह से उन्हें अंत में अपने कुछ खिलाड़ियों को 30 गज़ के घेरे में रखना पड़ा, और उसका न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज ने भरपूर फायदा उठाया. पाकिस्तान के लिए धीमी गति से गेंदबाजी करने की सजा वहीं खत्म नहीं हुई. मैच के बाद उनपर मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगाया गया है.


बहरहाल, पाकिस्तान ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल कर ली. न्यूज़ीलैंड के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने फख़र जमान ने 81 गेंदों में नाबाद 126 रनों की पारी खेली, और दूसरी छोर से बाबर आज़म ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. इन शानदार बल्लेबाजी और बारिश की वजह से आए डकवर्थ लुईस मेथड की मदद से पाकिस्तान ने इस मैच को 21 रनों से जीत लिया.


यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन ओपनर साबित हुए रोहित शर्मा, 6 मैचों में दिलाई दमदार शुरुआत