World Cup Points Table: इंग्लैंड को हराने के बाद सबसे अच्छा हुआ दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट, जानें प्वाइंट्स टेबल की पूरी कहानी
World Cup 2023 Points Table: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. आइए हम आपको बताते हैं कि कौनसी टीम किस पोजिशन पर मौजूद है.
ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप का 20वां मैच मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेला गया. यह मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच में खेला जा रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के एक बड़े अंतर से हरा दिया. साउथ अफ्रीका की इस बड़ी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में उनकी स्थिति काफी अच्छी हो गई है. साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच के शुरू होने से पहले तीसरे स्थान पर थी, और अभी भी तीसरे स्थान पर ही है, लेकिन उनके अंक और नेट रन रेट में इजाफा हुआ है.
प्वाइंट्स टेबल का पूरा हाल
इंग्लैंड को इतनी बड़ी हार थमाने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम के पास 6 अंक और +2.212 का नेट रन रेट हो गया है. इस शानदार नेट रन रेट के साथ अफ्रीकी टीम इस वक्त नंबर-3 पर विराजमान है. उनके ऊपर सिर्फ दो टीम मौजूद है, जिनमें एक भारत और दूसरा न्यूज़ीलैंड है. भारत 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर, और न्यूज़ीलैंड भी 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. न्यूज़ीलैंड का नेट रन रेट भारत से बेहतर है, इसलिए वह नंबर-1 पर मौजूद है.
प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है, जिन्होंने 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं. उनके बाद पांचवे नंबर पर पाकिस्तान है, जिन्होंने 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं, नेट रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया से पीछे हैं. उसके बाद नंबर-6 पर बांग्लादेश, नंबर 7 पर नीदरलैंड, नंबर 8 पर श्रीलंका, नंबर 9 पर इंग्लैंड और नंबर 10 पर अफगानिस्तान की टीम मौजूद है. नंबर 6 से लेकर नंबर 10 तक की सभी टीमों ने अभी तक सिर्फ एक मैच जीतकर 2 अंक हासिल किए हैं.
साउथ अफ्रीका से मिली करारी और शर्मनाक हार का इंग्लैंड की टीम पर इतना बुरा प्रभाव पड़ा है कि उनकी टीम प्वाइंट्स टेबल में पांच नंबर से सीधा 9 नंबर पर पहुंच गई है. अब इस वर्ल्ड कप का अगला मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच में खेला जाएगा, जो दो मात्र ऐसी टीम हैं, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है, लेकिन कल किसी एक टीम को तो हारना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में दिखने वाले 9 सिंबल्स का मतलब क्या है? जानें हरेक लोगो का अर्थ