ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच होने वाला है. यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाती है. पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भी भारत का सामना न्यूज़ीलैंड से हुआ था, और टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब इस बार भी सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूज़ीलैंड से होने वाला है, जो टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय है, लेकिन उससे भी बड़ी चिंता इस मैच के दो फील्ड अंपायर्स हैं, जो भारत के लिए सबसे दुर्भाग्यशाली अंपायर्स में से हैं.


पहले सेमीफाइनल के अंपायर्स


भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में रोड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ फील्ड अंपायर्स होंगे. वहीं, जोएल विल्सन थर्ड और एड्रियन होल्डस्टॉक फॉर्थ अंपायर्स की भूमिका निभाएंगे, जबकि एंडी पाइक्राफ्ट इस मैच के मैच रैफरी होंगे. इस मैच के दोनों फील्ड अंपायर्स भारत के लिए अनलकी साबित हुए हैं. 2019 वर्ल्ड कप में हुए भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में भी रिचर्ड इलिंगवर्थ ही फील्ड अंपायर थे, और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रोड टकर उस मैच के थर्ड अंपायर थे, जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को रन आउट करार दिया था, और वही मैच धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच भी साबित हुआ.


इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में भी रिचर्ड इलिंगवर्थ ही फील्ड अंपायर थे, और उस मैच में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, रिचर्ड इलिंगवर्थ इस मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भी फील्ड अंपायर थे, लेकिन उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम इस बार होने वाले सेमीफाइनल मैच में कैसा प्रदर्शन करेगी.


दूसरे सेमीफाइनल मैच के अंपायर्स


इस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. उस मैच में कैटलब्रो और भारत के नितिन मेनन फील्ड अंपायर्स होंगे, जबकि क्रिस गफानी थर्ड और माइकल गफ फॉर्थ अंपायर की भूमिका निभाएंगे. इस मैच में भारत के पूर्व क्रिकेटर जवगल श्रीनाथ मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे.


यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अच्छा नहीं है रोहित-राहुल और विराट का रिकॉर्ड, जानें नॉकआउट मैचों का रिपोर्ट-कार्ड