ICC ODI World Cup 2023: इस साल (2023) वनडे वर्ल्ड भारत की मेज़ाबानी में खेल जाना है. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर के महीने से टूर्नामेंट शुरू हो सकता है. इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO ज्योफ अलार्डिस ने ODI World Cup 2023 के शेड्यूल को लेकर बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की जा सकती है. अभी तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ऐसा पहली बार हो रहा है कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल का अनाउंसमेंट करने में इतनी देरी हो रही है. इससे पहले 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल टूर्नामेंट से करीब 13 महीने पहले घोषित कर दिया गया था. वहीं, 2015 के वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल तकरीबन 18 महीने पहले आ गया था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा.
जल्द ही जारी होगा वनडे वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम: ICC CEO
आईसीसी सीईओ ने 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि आज (बुधवार) भी हमें मेजबानों से शेड्यूल मिल सकता है और हमें सभी भाग लेने वाली टीमों और प्रसारकों के साथ थोड़ा परामर्श करना है. फिर हम इसे जल्द से जल्द इसको प्रकाशित (घोषणा) कर सकते हैं. जब हम प्रतियोगिता कराते हैं, तो हम मेजबानों के साथ मिलकर काम करते हैं.”
आईसीसी सीईओ से पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में भाग लेने पर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान की वजह शेड्यूल जारी में करने में किसी तरह की कोई देरी हो रही है. इस पर उन्होंने कहा कि शेड्यूल आने से पहले इस पर कुछ नहीं कहे सकता. उन्होंने कहा, “जब तक मैं शेड्यूल नहीं देख लेता... मैं इंतजार कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अगले दिन या दो दिन में उस पर कुछ देखूंगा. हमारी इवेंट टीम सभी अलग-अलग देशों में क्रिकेट कार्यक्रमों को आयोजित करने में बहुत अनुभवी है और आप कंट्रोल करते हैं कि आप क्या नियंत्रित करते हैं.”
ये भी पढे़ं....
WTC Final के बीच इस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने रचाई शादी, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर