ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े मैच से पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, और कहा है कि भारत के खिलाफ उन्हें कड़ी चुनौती मिलेगी. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में केन विलियमसन की टीम न्यूज़ीलैंड ने ही टीम इंडिया को हराकर सेमीफाइनल से बाहर कर दिया था. अब एक बार फिर केन विलियमसन अपनी टीम को लेकर भारत के सामने आ गए हैं.


सेमीफाइनल मैच से पहले केन विलियमसन ने क्या कहा


इस बड़े मैच में भिड़ने से पहले केन विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे पूछा गया कि न्यूज़ीलैंड के कैंप का हाल कैसा है. इस सवाल का जवाब देते हुए न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने कहा कि, "हां, हाल अच्छा है. इस स्टेडियम और इतने बड़े मौके पर हमारे ज्यादातर खिलाड़ियों ने मैच नहीं खेला है. हमारे लिए यह एक कठिन चुनौती होने वाली है. वो लोग (भारतीय टीम) काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है, लेकिन यह सिर्फ एक दिन की बात है. हमने भी अच्छा क्रिकेट खेला है. हम इस मैच के लिए उत्साहित हैं."


आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत को आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा परेशान किया है. भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में 2003 वर्ल्ड कप के बाद 2023 के लीग स्टेज में न्यूज़ीलैंड को हराने में कामयाबी हासिल की थी. इस बीच के 20 सालों में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट के एक भी मैच में नहीं हरा पाई थी. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड की टीम को सिर्फ 239 रनों पर समेट दिया था, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 221 रन ही बना पाई थी, और मैच 18 रनों से हारकर सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. वह मैच महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी था, और उनके आउट होने के बाद ही भारतीय प्रशंसकों की सभी आशा खत्म हो गई थी. अब देखना होगा कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अपनी उस हार का बदला ले पाता है या नहीं.


यह भी पढ़ें: द्रविड़-सचिन के नाम पर नहीं रखा रचिन रवींद्र ने नाम? पिता ने किया सच का खुलासा