ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. इस टीम ने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं, और ऑस्ट्रेलिया से लेकर साउथ अफ्रीका तक सभी बड़ी और छोटी टीमों को बड़े आराम से दबदबा कायम करते हुए हराया है. टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन में सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को भरपूर योगदान रहा है. उन्हीं में से एक खिलाड़ी का नाम शुभमन गिल है. शुभमन गिल पिछले करीब एक साल से हरेक फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. खासतौर पर, वनडे फॉर्मेट में गिल का फॉर्म कमाल का है, और इस वर्ल्ड कप में भी गिल अपने उसी फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ केशव महाराज की एक मैजिक बॉल के आगे गिल का जबरदस्त फॉर्म भी कुछ नहीं कर पाया.


गिल ने महाराज ने फेंकी बॉल ऑफ द टूर्नामेंट


इस मैच में शुभमन गिल 24 गेंदों पर 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, और विराट कोहली के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ा रहे थे. शुभमन गिल अपनी इस पारी के दौरान भी पूरे कंट्रोल में थे, लेकिन तभी साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने एक कमाल की गेंद फेंकी, जो गुड लेंथ के थोड़ा आगे मीडिल और लेग स्टंप की लाइन पर गिरी और वहां से लेग स्पिन होकर दिशा बदली और गिल को बीट करते हुए स्टंप के ऊपर से बेल्स को छूती हुई विकेटकीपर के पास चली गई.


इस गेंद को देखकर शुभमन गिल दंग रह गए और उनके डिफेंस स्किल्स के पास उस जादुई गेंद का कोई जवाब नहीं था. इस गेंद की तारीफ मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ कमेंटेटर्स और दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स भी कर रहे है, और इस गेंद को बॉल ऑफ द टूर्नामेंट भी बता रहे हैं. आइए हम आपको केशव महाराज की इस जादुई गेंद की वीडियो दिखाते हैं.




 


बहरहाल, इस मैच में भारत ने 326 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली का शतक शामिल था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रनों पर सिमट गई और 243 रनों के बड़े अंतर से इस मैच को हार गई.


यह भी पढ़ें: इस वर्ल्ड कप में भारत को कैसे रोका जाए? पूर्व पाक दिग्गज वसीम अकरम का जवाब सुनकर हंस पड़ेंगे आप