ICC Cricket World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के लिए मुसीबत बन गए हैं. दरअसल, बोल्ट ने आज अपनी टीम न्यूज़ीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मैच में शानदार शुरुआत दिलाई है. बोल्ट ने शुरुआती ओवर्स में ही श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच में अपनी टीम को आगे ला दिया. श्रीलंका के खिलाफ बोल्ट की इस घातक गेंदबाजी से श्रीलंकाई खिलाड़ियों से ज्यादा टेंशन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को हो रही है.


बाबर के लिए बोल्ट बने मुसीबत


ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आज न्यूज़ीलैंड की टीम श्रीलंका को काफी बड़े मार्जिन से हरा देती है, तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. अगर न्यूज़ीलैंड का सेमीफाइनल में जाना पक्का हुआ तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल से बाहर होना तय हो जाएगा. दरअसल, इस वक्त अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान दोनों टीमों के पास 8-8 मौजूद हैं, लेकिन न्यूज़ीलैंड का नेट रन रेट पाकिस्तान से अच्छा है. ऐसे में अगर न्यूज़ीलैंड की टीम श्रीलंका को आज के मैच में एक बड़े अंतर से हरा देती है, तो उनकी टीम के पास 10 अंक हो जाएंगे, और नेट रन रेट के मामले में भी न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान से काफी आगे निकल जाएगी. 


ऐसे में अगर पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा भी देगी, तो उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल होगा. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में जीतने के बाद पाकिस्तान के पास न्यूज़ीलैंड के बराबर दस अंक तो जाएंगे, लेकिन नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तान काफी पीछे रह जाएगी, और इसलिए न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, अगर न्यूज़ीलैंड आज का मैच अच्छे मार्जिन से जीतती है और उसके बाद भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उन्हें अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक करिश्माई जीत की जरूरत होगी, जिससे उनका नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से बेहतर हो जाए. हालांकि, अगर न्यूज़ीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ आज के मैच में हार जाए तो पाकिस्तान के लिए काम आसान हो जाएगा. इस ख़बर को लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम ने सिर्फ 113 रनों पर ही अपने 8 विकेट गवां दिए थे.


यह भी पढ़ें: टूट जाएगा पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना? जोस बटलर ने दे दी वॉर्निंग