ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सिर्फ दो टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. इनमें पहली टीम भारत है, और दूसरा साउथ अफ्रीका है. भारत ने तो नंबर-1 पर अपना स्थान पक्का कर लिया है, क्योंकि उन्होंने अभी तक में अपने 8 के आठों मैचों में जीत हासिल करके 16 अंक अर्जित कर लिए हैं, और 16 अंकों तक दूसरी कोई टीम नहीं पहुंच सकती. इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिन्होंने अपने 8 मैचों में से 6 में जीत और 2 में हार का सामना किया, और इसलिए उनके पास कुल 12 अंक उपलब्ध हैं.
प्वाइंट्स टेबल पर नंबर-3 पर ऑस्ट्रेलिया (10 अंकों के साथ), नंबर-4 पर न्यूज़ीलैंड (8 अंकों के साथ), नंबर-5 पर पाकिस्तान (8 अंकों के साथ), नंबर-6 पर अफगानिस्तान (8 अंकों के साथ) मौजूद हैं. ये वो चार टीम हैं, जिनके बीच में सेमीफाइनल की दो बाकी जगहों के लिए मुख्य जंग होने वाली है. हालांकि, इनके अलावा दो और टीम श्रीलंका और नीदरलैंड्स भी अभी तक सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई हैं, लेकिन फिर भी उन दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम हैं. श्रीलंका और नीदरलैंड्स के दो-दो मैच बाकी बचे हैं, और वो अधिकतम 8 अंकों तक ही पहुंच सकते हैं, जहां पहले से तीन टीमें मौजूद हैं.
सेमीफाइनल का समीकरण क्या है?
वहीं, नीचे की दो टीम यानी बांग्लादेश और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड आधिकारिक तौर पर इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं. लिहाजा, उनका इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन फिर भी ये दो टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए मैचों को जीतने की कोशिश करेगी. अगर वो ऐसा करेगी तो बाकी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है. लिहाजा, अब सेमीफाइनल की दो जगहों पर जाने के लिए मुख्य रेस ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में है.
- ऑस्ट्रेलिया अगर अपने बचे हुए दो मैच जीत जाता है, तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर दो मैचों में से एक में जीत एक में हार मिलती है, तो भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी दोनों मैच हार भी जाएगी, तो भी उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस सबसे ज्यादा होगा. हालांकि, बड़े अंत से दोनों मैच हारने पर ऑस्ट्रेलिया इस रेस से बाहर भी हो सकती है, लेकिन उसकी संभावना बहुत कम है.
- न्यूज़ीलैंड की टीम अगर अपना एक मैच श्रीलंका के खिलाफ जीत लेती है, तो सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा, और अगर हारती है उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है.
- पाकिस्तान की टीम अगर अपना आखिरी लीग मैच बड़े अंतर से जीत जाए, तो उसे न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
- अफगानिस्तान की टीम अगर अपने दोनों मैच जीत जाए, तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर एक जीत और एक हार मिले या दोनों हार जाएं तो बाकी टीमों की हार और जीत पर निर्भर रहना पड़ेगा.