ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस मौके पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में आया है, इसलिए इसकी अहमियत ज्यादा है. विराट कोहली ने अभी तक अपने करियर में चार बार वर्ल्ड कप खेला है. उनका पहला वर्ल्ड कप 2011 वाला था, जिसमें भारत ने चैंपियन बनी थी. उसके बाद विराट 2015, 2019 और अब 2023 में भी वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. ऐसे में पिछले तीन वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने कभी भी 500 रन नहीं बनाए थे, लेकिन इस बार विराट कोहली वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म लेकर आए हैं, खूब रन बना रहे हैं.


वर्ल्ड कप दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली


उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मैच से रन बनाने की शुरुआत कर दी और आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे आठवें वर्ल्ड कप मैच में भी कोहली का बल्ला रूका नहीं है. इस ख़बर को लिखे जाने तक विराट इस वर्ल्ड कप की 8 पारियों में 108.60 की शानदार औसत और 88.29 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं, और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रनों का रहा है. इस वर्ल्ड कप में विराट क्विंटन डीकॉक के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 550 रन बनाए हैं.


कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा और अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 49वां शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना आठवां मैच इनफॉर्म टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेल रही है. इस मैच में विराट कोहली ने 49वां वनडे शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की है. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे, जो दुनिया में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है. अब विराट ने सचिन के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, और अगर वो कम से कम एक और वनडे शतक लगा देते हैं, तो वनडे फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: विराट के रिकॉर्ड शतक से अनुष्का शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं, गिफ्ट को लेकर बड़ा दावा किया