Watch: सुपर ओवर में वैन बीक के वो 30 रन जिसने वेस्टइंडीज की मुश्किल बढ़ा दी है
ICC world Cup Qualifiers 2023: वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज़ और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में सुपर ओवर देखने को मिला. इस सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने वैन बीक ने कमाल कर दिया.
Van Beek 30 Runs In One Over: इन दिनों खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबलों में नीदरलैंड्स की टीम ने दो बार वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज़ को सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 374 रन बनाकर मुकाबला टाई कर लिया. इसके बाद सुपर ओवर में नीदरलैंड्स के वैन बीक ने तूफानी पारी से टीम को जीत दिलाई.
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने एक 30 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के अनुभवी ऑलराउंडर वैन बीक ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ जेसन होल्डर पर 3 छक्के और 3 चौके लगाए. वैन बीक की एक ओवर में इस ताबड़तोड़ पारी का वीडियो आईसीसी की ओर से शोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वैन बीक ने पहली गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद फुलटॉस आई, जिस पर बीक ने छक्का लगाया. फिर तीसरी गेंद पर बीक ने एक और चौका लगाया. इसके बाद अगली यानी चौथी गेंद को बीक ने बाउंड्री लाइन के पार भेज छक्का प्राप्त किया. वहीं, चौथी गेंद पर उन्होंने छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. इस तरह नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में 30 रन बोर्ड पर लगाए.
31 रनों की पाछी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 5 गेंदों में सारे विकेट गंवाकर 8 रन ही बना सकी. नीदरलैंड्स की ओर से बल्लेबाज़ी करने वाले वैन बीक ने ही अपनी टीम के लिए गेंदबाज़ी का दारोमदार संभाला था. यानी, वैन बीक ने सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में नीदरलैंड्स के लिए कमाल किया.
View this post on Instagram
मैच में दोनों ही टीमों की ओर से लगे शतक
गौरलतब है कि मैच में दोनें ही टीमों की ओर से शतकीय पारियां देखने को मिलीं. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की ओर से निकोलस पूरन ने 65 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेली. जवाब में नीदरलैंड्स की ओर से तेजा निदामनुरु ने 76 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए थे.
ये भी पढे़ं...
विराट कोहली, बाबर आजम और शुभमन गिल क्यों हैं मोहम्मद आमिर के फेवरेट बल्लेबाज?