ICC World Cup, IND vs PAK: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने आखिरी लीग में इंग्लैंड से भिड़ेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम...


भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए 1 लाख से ज्यादा फैंस स्टेडियम पहुंच सकते हैं. बताते चलें कि पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराने में नाकाम रही है. भारत और पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप में 7 बार आमना-सामना हुआ है, लेकिन पड़ोसी मुल्क को हर बार निराश होना पड़ा है.


टीम इंडिया के सामने पहले मैच में कंगारूओं की चुनौती...


गौरतलब है कि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.


वर्ल्ड कप 2023 में भारत के मैचों का शेड्यूल-


8 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - चेन्नई
11 अक्टूबर- भारत बनाम अफगानिस्तान - दिल्ली
15 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान- अहमदाबाद
19 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश- पुणे


22 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड - धर्मशाला
29 अक्टूबर - भारत बनाम इंग्लैंड - लखनऊ


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अभियान का आगाज करेगी टीम इंडिया, जानें भारत के मुकाबले कब और कहां होंगे


ICC World Cup 2023 Schedule: भारत-पाकिस्तान की टक्कर 15 अक्टूबर को होगी, पूरा शेड्यूल एक क्लिक में जानें