बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली गई यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है. श्रीलंका के खिलाफ जीत का बांग्लादेश को फायदा मिला है और वह सुपर लीग में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की बांग्लादेश की राह आसान होती दिख रही है.
वर्ल्ड कप सुपर लीग में बांग्लादेश अब तक 9 मुकाबले खेल चुका है. बांग्लादेश इनमें से पांच मैच जीतने में कामयाब रहा है और उसके पास फिलहाल 50 प्वाइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. इंग्लैंड ने 9 में से चार मैच में जीत दर्ज की है और वह 40 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
पाकिस्तान की टीम ने भी सुपर लीग में अच्छा परफॉर्म किया है. पाकिस्तान 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 40 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया के पास भी 40 प्वाइंट्स हैं लेकिन नेट रन रेट कम होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर है. न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज के 30-30 प्वाइंट्स हैं और ये तीनों टीमें क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर हैं.
इंडिया की हालत खराब
इंडियन क्रिकेट टीम का हालांकि वर्ल्ड कप सुपर लीग में अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक कहा जा सकता है. टीम इंडिया ने 6 में से तीन मुकाबले गंवाए हैं. इतना ही नहीं स्लो ओवर रेट की वजह से इंडिया को एक प्वाइंट का नुकसान झेलना पड़ा है. इंडिया 29 प्वाइंट्स के साथ आठवें पायदान पर है.
इंडिया के खराब प्रदर्शन करने का हालांकि वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने की उम्मीदों पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा. 2023 वर्ल्ड का मेजबान होने के नाते इंडिया को टूर्नामेंट में सीधे एंट्री मिल जाएगी.
बता दें कि आईसीसी ने 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए वर्ल्ड कप सुपर लीग शुरू की है. इस लीग में फिलहाल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्वाइंट्स टेबल में जो टीमें पहले आठ पायदान पर रहेंगे उन्हें वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिल जाएगी.
IPL को लगेगा तगड़ा झटका, 14वें सीजन से बाहर हो सकते हैं 30 खिलाड़ी