टी 20 क्रिकेट का नाम आते ही हर किसी के जहन में बल्लेबाजों का धमाल आता होगा. क्रिकेट का एसा फॉर्मेट जहां हर बल्लेबाज तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के इरादे से मैदान पर उतरता है. लेकिन 2020 में होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बनाने की उम्मीद से क्वालीफायर खेल रही चीन की टीम ने जिस रफ्तार से बल्लेबाजी की उससे टी 20 का नया इतिहास बन गया.
कभी पहले विश्व कप में भारत की ओर से सुनील गावस्कर ने 174 गेंद खेल कर नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी. ठीक वही हाल चीन का थाईलैंड के खिलाफ हुआ. पूरी टीम ने 20 ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन 9 विकेट खोकर 35 रन ही बना सकी. टी 20 इतिहास में ये 20 ओवर खेलने के बाद दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. जवाब में थाईलैंड की टीम ने 2.4 गेंद में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
चीन के कप्तान चेन शाइओरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. कप्तान पहले आउट होने वाले बल्लेबाज बने. चौथे ओवर में सात रन पर पहला विकेट गिरने के बाद चीन की पारी पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई. बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते दिखे और लगातार विकेट गंवाते रहे. अंत में टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 35 रन ही बना सकी.
टीम की ओर से सिर्फ दो चौके ही लगे जबकि वांग या ने 8 रनों की सर्वोच्च पारी खेली. थाईलैंड की ओर से डेनियल जैकब्स ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए.
आसान से लक्ष्य को हासिल करने उतरी थाईलैंड के बल्लेबाजों ने निडर होकर धुआंधार खेल दिखाना शुरू किया और 104 गेंद पहले मैच को अपने नाम कर लिया. डेनियल जैकब्स ने 19 और शफीकुल हक ने 13 रन बनाए. दोनों ने 2-2 चौके लगाए.
आपको बता दें कि 2020 में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए कुल 62 टीमें 12 रिजनल ग्रुप में खेल रही हैं. जिसमें से टॉप की 25 टीमें पांच रिजनल फाइनल्स खेलेगी जिसमें से 8 टीमें मुख्य क्वालीफायर में जगह बनाएगी. विश्व कप में होस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप की 9 टीमें सीधे प्रवेश(31 दिसंबर 2018 की रैंकिंग तक) कर जाएंगी जिसके बाद 6 टीमों का चयन क्वालीफायर मुकाबले से होगा.