World Test Championship 2023-2025 Final Scenario With Win: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का फाइनल धीरे-धीरे करीब आ रहा है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाएगी? अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो विपक्षी टीम कौन सी होगी? तो आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया सहित बाकी टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए कितनी जीत चाहिए है.
टीम इंडिया को जीतने हैं 6 में से 4 टेस्ट
टीम इंडिया को अभी कुल 6 टेस्ट और खेलने हैं, जिसमें एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ और बाकी 5 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होंगे. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह हासिल करने के लिए 6 में से कम से कम 4 टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती दो मैच गंवा चुकी है. अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. मौजूदा वक्त में टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में 62.82 के जीत प्रतिशत के साथ अव्वल नंबर पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया को भी चाहिए 4 जीत
प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया को अभी कुल 7 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें कम से कम 4 में जीत हासिल कर कंगारू टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती है. ऑस्ट्रेलिया को 7 में से 5 मैच भारत के खिलाफ और बाकी 2 श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 का है.
श्रीलंका
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद श्रीलंका को फाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम तीन टेस्ट जीतने होंगे. श्रीलंका को अब कुल 4 और टेस्ट खेलने हैं, जिसमें तीन में जीत हासिल कर टीम फाइनल का टिकट कटवा सकती है. टीम 4 में से 2 मैच ऑस्ट्रेलिया और 2 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. मौजूदा वक्त में श्रीलंका का जीत प्रतिशत 55.56 का है.
न्यूजीलैंड
टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज हराने वाली न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 50.00 का है. कीवी टीम को अब 4 टेस्ट और खेलने हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह हासिल करने के लिए टीम को सभी 4 टेस्ट जीतने जरूरी होंगे. टीम 4 में से 1 टेस्ट भारत और बाकी 3 इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.
दक्षिण अफ्रीका
डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के पास 47.62 का जीत प्रतिशत मौजूद है. अफ्रीका टीम को अब 5 टेस्ट और खेलने हैं, जिसमें कम से कम 4 में जीत हासिल कर टीम फाइनल तक पहुंच सकती है. अफ्रीका टीम 5 में से 1 टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ, 2 श्रीलंका के खिलाफ और 2 पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप-5 के बाद की टीमों के लिए फाइनल में पहुंचना लगभग असंभव सा दिख रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर टीमें बाहर नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़ें...