WTC 2023-25 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का चक्र चल रहा है. अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो चक्र हो चुके हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. अब टीम इंडिया तीसरे फाइनल की तरफ से देख रही है. इसी बीच इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबले हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा बदलाव कर दिया है. क्या इंग्लैंड की लगातार दो जीत से टीम इंडिया को नुकसान होगा? आइए जानते हैं वेस्टइंडीज़ की लगातार दो हार के के बाद टीम इंडिया कहां पहुंची. 


आपको बता दें कि इंग्लैंड की लगातार दो जीत और वेस्टइंडीज़ की हार से टीम इंडिया को कोई फर्क नहीं पड़ा. भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है. टीम इंडिया के पास सबसे ज़्यादा 68.51 का जीत प्रतिशत मौजूद है. 


टॉप-5 से बाहर हैं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ की टीमें


बता दें कि लगातार दो टेस्ट जीतने के बाद भी इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में टॉप-5 से बाहर है, जबकि वेस्टइंडीज़ 9वें पायदान पर है. इंग्लैंड ने अब तक 12 टेस्ट में से 5 में जीत दर्ज की है, जिसके साथ उनका जीत प्रतिशत 31.25 का है. वहीं वेस्टइंडीज़ ने अब तक 6 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज़ का जीत प्रतिशत 22.22 का है. 


ऐसी हैं टॉप-5 टीमें 


टीम इंडिया अव्वल नंबर पर मौजूद है. भारतीय टीम ने अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 में जीत दर्ज की, 2 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. फिर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 12 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें 8 जीत और 2 हार मिली, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 का है.


फिर न्यूज़ीलैंड तीसरे नंबर पर आती है. कीवी टीम ने 6 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 3 जीते और 3 गंवाए. न्यूज़ीलैंड का जीत प्रतिशत 50 का है. फिर श्रीलंका प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर दिखाई देती है. लंका ने अब तक 4 टेस्ट खेले, जिसमें 2 जीते और 2 गंवाए. फिर पाकिस्तान पांचवें नंबर पर मौजूद है. पाकिस्तान ने 5 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 2 जीते और 3 गंवाए. पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 36.66 का है. 


 


ये भी पढ़ें...


'गौतम गंभीर जरूरी नहीं, टीम इंडिया की बेहतरी जरूरी...', हेड कोच के बयान से मची सनसनी