बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर बढ़ा दीं भारत की मुश्किलें? जानिए कितना बदल गया WTC प्वाइंट्स टेबल
WTC 2023-25 Points Table: क्या बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर WTC प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव कर दिया. क्या इस मैच के बाद भारत को नुकसान पहुंचा? आइए जानते हैं ताजा अपडेट.
WTC 2023-25 Points Table After BAN vs WI 2nd Test: बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हरा दिया. मेहमान बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में 101 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि टीम ने पहला टेस्ट 201 रनों से गंवाया था. क्या अब दूसरे टेस्ट में जीत के साथ बांग्लादेश ने भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं? तो आइए जानते हैं कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वाइंट्स टेबल में कितना बदलाव आया.
तो आपको बता दें कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे टेस्ट से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वाइंट्स टेबल में कोई खास फर्क नहीं पड़ा. टीम इंडिया को भी इस मुकाबले से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. इससे पहले भी टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर थी और अभी भी पहले ही नंबर पर काबिज है. भारतीय टीम ने अब तक 15 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें 9 में जीत दर्ज की, 5 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ.
निचले पायदान पर हैं बांग्लादेश और वेस्टइंडीज
बात करें बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की, तो दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे मौजूद हैं. बांग्लादेश 8वें और वेस्टइंडीज 9वें पायदान पर है. दोनों ही टीमों का फाइनल में पहुंचना लगभग असंभव है. बांग्लादेश के पास अब इस 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में कोई टेस्ट बाकी नहीं रह गया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस चक्र का आपना आखिरी टेस्ट खेल लिया.
वहीं सबसे नीचे रहने वाली वेस्टइंडीज को अभी दो टेस्ट और खेलने हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ होने हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतने के बाद भी वेस्टइंडीज के पास फाइनल में पहुंचने का कोई चांस नहीं होगा. वेस्टइंडीज ने अब तक इस चक्र में 11 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है. टीम ने 7 मुकाबले गंवाए और बाकी 2 ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
ये भी पढ़ें...