World Test Championship 2023-25 Points Table: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई. इस छलांग के साथ इंग्लैंड की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई. अब तक इंग्लैंड एक बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सका. लेकिन क्या इंग्लैंड के प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आ जाने से टीम इंडिया को नुकसान हुआ? आइए जानते हैं. 


बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में 2 पायदान ऊपर पहुंच गया. पहले इंग्लिश टीम छठे पायदान पर थी जो अब चौथे पायदान पर आ गई है. इंग्लैंड के चौथे पायदान पर आ जाने से भारतीय टीम को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर बनी हुई है. 


अब इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 41.07 का हो गया है. इंग्लैंड ने अब तक 2023-25 के चक्र में कुल 14 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 7 में जीत दर्ज की, 6 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. वहीं मुकाबला गंवाने वाली श्रीलंका पांचवें पायदान पर है. श्रीलंका ने अब तक 5 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 2 मैच जीते और 3 गंवाए हैं. अभी श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट और खेले जाने हैं, जिसमें जीत हासिल कर दोनों ही टीमें अपनी-अपनी स्थिति में और सुधार ला सकती हैं. 


ऐसी हैं टेबल की टॉप-5 टीमें


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल टीम इंडिया अव्वल नंबर पर है. भारत के पास 68.52 का जीत प्रतिशत मौजूद है. टीम इंडिया ने 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 6 जीते, 2 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. फिर ऑस्ट्रेलिया 62.50 के जीत प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर नज़र आती है. इसके बाद न्यूज़ीलैंड 50.00 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे, इंग्लैंड 41.07 प्रतिशत जीत के साथ चौथे और श्रीलंका 40.00 प्रतिशत जीत के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है.


 


ये भी पढ़ें...


ENG vs SL 1st Test: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से दी शिकस्त, जानें कैसा रहा मैच का हाल