ICC World Test Championship 2023-25 Points Table: वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला रद्द हो गया है. इस मुकाबले के रद्द होने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में फेरबदल देखने को मिला. क्या इस फेरबदल से टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा? तो आइए जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ का पहला टेस्ट रद्द हो जाने से डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को क्या नुकसान हुआ. 


बता दें कि वेस्टइंडीज़-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट रद्द हो जाने से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में कोई फर्क नहीं पड़ा. इस मुकाबले से पहले भी टीम इंडिया अव्वल नंबर पर थी और अभी भी पहले ही नंबर पर काबिज है. 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में टीम इंडिया ने अब तक 9 टेस्ट खेल लिए हैं. भारत ने 9 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की, 2 मैच गंवाए और 1 मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 68.51 का है. 


खराब हाल में है दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़


दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में काफी निचले पायदान पर हैं. अफ्रीका 7वें पायदान पर मौजूद है, जबकि वेस्टइंडीज़ 9वें यानी सबसे आखिरी पायदान पर काबिज़ है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक इस चक्र में 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें 1 में जीत मिली, 3 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. अफ्रीका का जीत प्रतिशत सिर्फ 26.67 का है. 


वहीं वेस्टइंडीज़ ने अब तक 2023-25 चक्र में 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 1 मैच जीता, 5 गंवाए और 2 ड्रॉ पर खत्म हुए. 


ये हैं टेबल की टॉप-5 टीमें


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में फिलहाल टीम इंडिया अव्वल नंबर पर है. फिर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर दिखाई देती है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 8 में जीत दर्ज की, 3 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसके बाद न्यूज़ीलैंड तीसरे नंबर पर नज़र आती है. न्यूज़ीलैंड ने अब तक 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 3 जीते और 3 गंवाए. फिर श्रीलंका चौथे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर आती है. श्रीलंका ने 4 में से 2 मैच जीते और 2 गंवाए. वहीं पाकिस्तान ने 5 मैच खेल लिए, जिसमें 2 जीते और 3 गंवाए. 


 


ये भी पढ़ें...


Duleep Trophy 2024: चिन्नास्वामी में होंगे दिलीप ट्रॉफी के मैच, रोहित-विराट खेलेंगे? हार्दिक-बुमराह नहीं