1-1 से ड्रॉ हो BGT या 2-1 से जीते भारत, जानें WTC फाइनल में किस-किस तरह पहुंच सकती है टीम इंडिया
World Test Championship Final 2025: टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 किस तरह खत्म करती है, उससे तय होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में पहुंचने के लिए उनका क्या समीकरण होगा.
World Test Championship Final 2025 Equation For Indian Team: भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 काफी अहम है. मेलबर्न में पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट खेल जा रहा है, जिसमें जीत हासिल कर टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह काफी आसान हो सकती है. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला गंवा देती है, फिर भी उनके फाइनल में पहुंचे की उम्मीद बरकरार रहेगी. तो आइए जानते हैं कि हर सूरत में टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की क्या उम्मीद है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से जीत
अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से जीत दर्ज करती है, तो इस सूरत में टीम इंडिया सीधा वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. यानी टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट और फिर सिडनी टेस्ट में भी जीत हासिल करनी होगी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से जीत
अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से जीत करती है, तो इस सूरत में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट ड्रॉ करना पड़ेगा और पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ
अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-2 से ड्रॉ होती है, तो इस सूरत में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी और पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराना होगा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से ड्रॉ
अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से ड्रॉ पर खत्म होती है, तो इस सूरत में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराना पड़ेगा. इसके अलावा पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करनी पडे़गी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार
अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा देती है, तो इस सूरत में उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का ख्वाब पूरी तरह से चकनाचूर हो जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समाप्त करती है और टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए क्या उम्मीदें बाकी रहती हैं.
ये भी पढ़ें...