IND Vs NZ WTC 2021 Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेले जा रहे डब्लूटीसी फाइनल का आज आखिरी दिन है. अब तक मैच का अधिकतर हिस्सा बारिश की वजह से प्रभावित रहा है. लेकिन आखिरी दिन खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिल सकती है. आज साउथैंप्टन में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही बुधवार को पिच पर बल्लेबाजी करना भी आसान हो सकता है. 


बल्लेबाजी के लिए पिच आसान होने की वजह से हालांकि मैच का नतीजा निकलने की संभावना बेहद कम रह जाएगी. लेकिन भारत तेज बल्लेबाजी करते हुए 250 का लक्ष्य खड़ा करता है और न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवर में यह टारगेट हासिल करने की चुनौती देता है तो मैच रोमांचक हो सकता है. 


अगर भारतीय टीम की दूसरी पारी जल्द ढेर हो जाती है तो इससे न्यूजीलैंड के लिए दरवाजे खुलेंगे. अगर कीवी टीम को 200 से कम का स्कोर मिलता है तो न्यूजीलैंड की दावेदारी मजबूत होगी. भारत अगर अपने वाइटल विकेट जल्द गंवाता है को उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


स्पिनर्स भी निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका


न्यूजीलैंड के पांचवें दिन सुबह के सत्र में अच्छी रेट में रन नहीं बनाए और अब उसके लिए उम्मीद के मुताबित नतीजे पाना बेहद मुश्किल है. भारतीय गेंदबाजी आक्रमण सटीक है लेकिन अजेय नहीं है. बाउंड्री की सोचना कठिन था लेकिन सिंगल दो रन बनाने आसान है जिसका लाभ नहीं उठाया गया तो मुश्किल होगी.


न्यूजीलैंड ने पहली पारी में मामूली बढ़त ली, जिसमें टिम साउदी के 30 रनों का योगदान अहम रहा. यह भी एक तथ्य है कि भारत को नए विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती का सामना करना पड़ा जहां बारिश का मौसम था. इसके विपरीत कीवी टीम ने ज्यादातर साफ मौसम में खेलने का आनंद लिया.


इसके अलावा आखिरी दिन स्पिनर्स भी अपने रोल में आ सकते हैं. अगर आज स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है तो फिर इंडिया मैच को जीतने के लिए बड़ा दांव खेल सकता है. कप्तान विराट कोहली ने ऐसे कप्तान के तौर पर पहचान बनाई है जो कि हर हाल में नतीजा चाहते हैं. विराट कोहली 200 से कम रन बनाकर भी न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का मौका दे सकते हैं और अपने स्पिनर्स से न्यूजीलैंड की पारी को समेटने को कह सकते हैं.


IND Vs NZ WTC 2021 Final: डब्लूटीसी फाइनल में निकल सकता है नतीजा, बराबरी पर खड़ी हैं दोनों टीमें