ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीखों में हुआ बदलाव, जानिए क्या है कारण
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा प्वाइंट टेबल में भारत 71.7 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड 70.0 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले आयोजन के मद्देनजर शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल को आठ दिनों के लिए आगे कर दिया गया है, जिसे अब 18 जून से लंदन में खेला जाएगा. इस चैम्पियनशिप को पहले 10 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना था. आईपीएल का फाइनल भी इसी तारीख के आस-पास होने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों के पृथकवास को लेकर स्थिति जटिल हो जाती.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब 18 से 22 जून तक खेला जाएगा और 23 जून का दिन रिजर्व रहेगा. इसकी तारीखों को थोड़ा आगे खिसकाया गया है, जिससे आईपीएल खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के लिए जरूरी पृथकवास को पूरा करने में कोई समस्या नहीं आये.’’
गौरतलब है कि आईपीएल के अगले सीजन का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इस टूर्नामेंट के मई के आखिर में खत्म होने की संभावना है.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा प्वाइंट टेबल में भारत 71.7 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड 70.0 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड के अब 68.7 प्रतिशत अंक है और वह ऑस्ट्रेलिया से 0.5 अंक प्रतिशत ही पीछे है. ऑस्ट्रेलिया के 69.2 प्रतिशत अंक हैं.
भारत-इंग्लैंड सीरीज से होगा फाइनल का फैसला
भारत को अब इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतना होगा और वह जून में लॉर्डस में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से चेन्नई से हो रही है.
यह भी पढ़ें-
Padma Awards 2021 : टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास समेत सात खिलाड़ियों को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड