एक्सप्लोरर
Advertisement
ICC World Test Championship प्वाइंट्स टेबल: भारत 240 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर, टॉप 4 टीमों में से 180 प्वाइंट्स के लीड पर
लिस्ट में मौजूद 9 टीमों को वर्ल्ड चैंपियनशिप में 9 सीरीज खेलनी है. इसमें 6 घर पर और 3 विदेश में खेलनी हैं. टीमों को इसके मुताबिक ही प्वाइंट्स टेबल में प्वाइंट्स दिए जाएंगे.
रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 202 रनों से मात देने के बाद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में 240 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है. भारत ने इससे पहले वाली सीरीज में वेस्टइंडीज को 2 मैचों के हराया था तो वहीं अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है. टीम इंडिया के अकेले के प्वाइंट्स जहां 240 हैं तो वहीं बाकी सभी टीमों के प्वाइंट्स अगर मिला दें तो वहीं भी टीम इंडिया से ज्यादा नहीं है जो 232 है.
भारत के बाद इस लिस्ट में न्यूजीलैंड है जिसे श्रीलंका के खिलाफ फाइनल टेस्ट में जीत मिली थी. न्यूजीलैंड के 60 प्वाइंट्स हैं. न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 मैच खेले हैं जहां उसे एक में हार और एक में जीत मिली है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका है जहां उसके भी 60 प्वाइंट है. ये टीम भी अबतक 2 मैच खेल चुकी है जहां 1 में जीत और 1 में टीम को हार मिली है.
चौथे और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं जहां दोनों टीमों के प्वाइंट्स टेबल 56 हैं. दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं और इस दौरान टीमें अपना 2-2 मैच जीत चुकी हैं तो वहीं 1-1 मैच में टीमों को हार मिल चुकी है.
लिस्ट में मौजूद 9 टीमों को वर्ल्ड चैंपियनशिप में 9 सीरीज खेलनी है. इसमें 6 घर पर और 3 विदेश में खेलनी हैं. टीमों को इसके मुताबिक ही प्वाइंट्स टेबल में प्वाइंट्स दिए जाएंगे.
बाकी बचे टीमों की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान हैं. यहां वेस्टइंडीज ने दो मैच खेले हैं जहां उसे दोनों में हार मिली है तो वहीं अफ्रीका को भी खेले गए अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion