भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में अभी भी टॉप पर है. टीम 120 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है. इस दौरान टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में जीत मिली. इसके बाद न्यूजीलैंड का स्थान है जहां टीम ने श्रीलंका पर 65 रनों से जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड के 60 प्वाइंट्स हैं.
जितनी भी 9 टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल हैं वो सभी इस दौरान 9 सीरीज खेलेंगी. इन 9 सीरीज में से 6 सीरीज का आयोजन घरेलू मैदान पर किए जाएंगे तो वहीं तीन सीरीज को घर से बाहर खेला जाएगा. इस दौरान जो टीम जैसे जीत दर्ज करेगी उसे उस तरह से प्वाइंट्स टेबल में पायदान पर लाया जाएगा.
टेस्ट चैंपियनशिप में एक टीम को प्वाइंट्स सीरीज के अनुसार मिलते हैं. जैसे भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने पर 60 प्वाइंट्स मिले. क्योंकि सीरीज में सिर्फ दो ही टेस्ट मैच थे. वहीं अगर अगला टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को 30-30 प्वाइंट्स मिलेंगे.
वहीं दूसरी तरफ अगर एक टेस्ट सीरीज की बात करें जिसमें 5 मैच शामिल हैं तो यहां अगर कोई टीम एक टेस्ट मैच जीतती है तो तो उसे 24 प्वाइंट मिलते हैं. वहीं अगर कोई नतीजा नहीं आता है या मैच ड्रॉ होता है तो 12 प्वाइंट मिलते हैं.
टेस्ट चैंपिनयशिप में टीमों के प्वाइंट्स
भारत- 2 मैच- 2 जीत-120 प्वाइंट्स
न्यूजीलैंड- 2 मैच- 1 जीत- 1 हार- 60 प्वाइंट्स
श्रीलंका- 2 मैच- 1 जीत- 1 हार- 60 प्वाइंट्स
ऑस्ट्रेलिया- 5 मैच- 2 जीत- 2 हार- 1 ड्रॉ- 56 प्वाइंट्स
इंग्लैंड- 5 मैच- 2 जीत- 2 हार- 1 ड्रॉ- 56 प्वाइंट्स
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC World Test Championship Points Table: भारतीय टीम अभी भी टॉप पर, जानिए ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड सीरीज के बाद दूसरी टीमों का हाल
ABP News Bureau
Updated at:
16 Sep 2019 05:15 PM (IST)
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम अभी भी 120 प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. तो वहीं दूसरे पर 60 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड और तीसरे पर श्रीलंका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -