वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत हो चुकी है जहां भारतीय टीम ने पहले ही मैच में 318 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ अब टीम टॉप टेबल में नंबर 1 पायदान पर पहुंच चुकी है जहां टीम के सबसे ज्यादा यानी की 60 प्वाइंट्स हैं. वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसके भी 60 प्वाइंट्स है. न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर 65 रनों की जीत के कारण ये फायदा मिला है. इंग्लैंड की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज के तीसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद टीम 32 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत पहले स्थान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड दूसरे, श्रीलंका तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे, इंग्लैंड पांचवे, वेस्टइंडीज छठे, दक्षिण अफ्रीका सातवें, बांग्लादेश आठवें और पाकिस्तान नौवें नंबर पर हैं. यहां अंतिम की तीनों टीमों ने अबतक एक भी मैच नहीं खेला है जबकि टॉप की तीन टीमों के बराबार यानी की 60 प्वाइंट्स हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन 9 टीमों के बीच 9 सीरीज खेली जाएंगी जिसमें 6 घर पर होंगी और 3 विदेश में. टीमों के रैंकिग मैच के आधार पर तय किए जाएंगे न की सीरीज के आधार पर.
एक टीम अगर सिंगल टेस्ट मैच जीतती है तो प्वाइंट्स इस बात पर निर्भर करेंगे कि उस सीरीज में कितने मैच शामिल हैं. यानी की अगर भारत को पहला टेस्ट विंडीज के खिलाफ जीतने पर 60 प्वाइंट मिलता है तो और यहां सीरीज दो मैचों की है. अगला टेस्ट अगर ड्रॉ या कोई नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीम को 30-30 प्वाइंट्स मिलेंगे. और अगर मैच ड्रॉ होता है तो 20-20 प्वाइंट्स.
ICC World Test Championship प्वाइंट्स टेबल: भारतीय टीम अभी भी टॉप पर, जानिए दूसरी टीमों की रैंकिंग्स
ABP News Bureau
Updated at:
27 Aug 2019 04:36 PM (IST)
अंतिम की तीनों टीमों ने अबतक एक भी मैच नहीं खेला है जबकि टॉप की तीन टीमों के बराबार यानी की 60 प्वाइंट्स हैं. अगला टेस्ट अगर ड्रॉ या कोई नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीम को 30-30 प्वाइंट्स मिलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -