भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 46 रनों से मात देकर एतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 300 प्वाइंट्स के साथ सबसे ऊपर है. टीम इंडिया को ये प्वाइंट्स वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 जीत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 जीत और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2 जीत के बाद मिली है.

भारतीय टीम ने अब तक इस चैंपियनशिप के तहत कुल 7 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे सभी मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर हैं जहां उसने 6 मैच खेले हैं. यहां ऑस्ट्रेलिया के 116 प्वाइंट्स हैं जहां उसे 3 में जीत 2 में हार और एक मैच ड्रॉ हुआ है.

इस चैंपियनशिप में सभी 9 टीमें हिस्सा ले रही है. सभी टीमों को 6 सीरीज अपने घर में खेलना है तो वहीं 3 सीरीज विदेश में. इस दौरान टीमों को उनके जीत/हार को देखते हुए प्वाइंट्स दिए जाएंगे.

भारत- 7 मैच- 7 जीत- 360 प्वाइंट्स

ऑस्ट्रेलिया- 6 मैच- 3 जीत- 2 हार- 1 ड्रॉ- 116 प्वाइंट्स

न्यूजीलैंड- 2 मैच- 1 जीत- 1 हार- 60 प्वाइंट्स

श्रीलंका- 2 मैच- 1 जीत- 1 हार- 60 प्वांट्स

इंग्लैंड- 5 मैच- 2 जीत- 2 हार- 1 ड्रॉ- 56 प्वाइंट्स

पाकिस्तान- 1 मैच- 1 हार- 0 प्वाइंट्स

वेस्टइंडीज- 2 मैच- 2 हार- 0 प्वाइंट्स

बांग्लादेश- 2 मैच- 2 हार- 0 प्वाइंट्स

दक्षिण अफ्रीका- 3 मैच- 3 हार- 0 प्वाइंट्स