एक्सप्लोरर
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल: भारत अभी भी टॉप पर, पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचा करीब
तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जहां उसे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी और 65 रनों से जीत मिली थी. ऑस्ट्रेलिया 176 प्वाइंट्स पर है तो वहीं न्यूजीलैंड 60 प्वाइंट्स पर.
![ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल: भारत अभी भी टॉप पर, पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचा करीब icc world test championship points table india top with massive lead australia close in ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल: भारत अभी भी टॉप पर, पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचा करीब](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/GettyImages-1190999956.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय टीम अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में 360 प्वाइंट के साथ सबसे ऊपर है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और फिर अंत में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतकर पहले पायदान पर बनी हुई है. इसके बाद अब पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज हराने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आ गई है. यहां ऑस्ट्रेलिया ने आज पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 48 रनों से मात दे दी.
वहीं तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जहां उसे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी और 65 रनों से जीत मिली थी. ऑस्ट्रेलिया 176 प्वाइंट्स पर है तो वहीं न्यूजीलैंड 60 प्वाइंट्स पर.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमें हैं तो 9 सीरीज खेलेंगी. इसमें 6 सीरीज घर पर खेले जाएंगे तो वहीं 3 घर के बाहर. टीमों को इसी की मदद से प्वाइंट्स टेबल में जगह मिलेगी.
एक टीम को एक सीरीज में कितने मैच हुए हैं और टीम ने कितने मैच जीते हैं उसपर प्वाइंट्स दिए जाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने पर टीम इंडिया को 60 प्वाइंट मिले थे क्योंकि सीरीज में सिर्फ दो मैच थे. वहीं अगला मैच अगर बिना नतीजा के आता है दोनों टीमों को 30 प्वाइंट्स और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 20 प्वाइंट्स मिलेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)