ICC WTC Standings: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में मेहमान इंग्लैंड ने 2 मैच जीतकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस हार के साथ पाकिस्तान ने घर में 63 साल बाद लगातार तीन टेस्ट मैच गंवा दिए हैं. मेज़बान पाकिस्तान को इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग (ICC World Test Championship Standings) में काफी बुरा असर पड़ा है. इस हार के बाद पाकिस्तान टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में नंबर छह पर आ गई है. वहीं, इंग्लैंड ने पांचवां स्थान प्राप्त कर लिया है. 


पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी जीत हासिल करने बाद इग्लैंड का जीत प्रतिशत 44.44 हो गया है. टीम ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीज़न में 9 मैच जीते हैं, 8 मैच गंवाए हैं और 4 टीम के चार मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान 42.42 जीत प्रतिशत के साथ नंबर छह पर आ गई है. पाकिस्तान ने इस सीज़न अब तक 4 जीत और 5 हार दर्ज की हैं. वहीं टीम के दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 


नंबर चार पर मौजूद भारत


भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज़ है. फिलहाल भारतीय टीम के पास 6 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ के साथ 52.08 का जीत प्रतिशत मौजूद है. भारतीय टीम 14 दिसंबर, बुधवार से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने के लिए इंडिया टीम को इस सीरीज़ में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करना होगा. इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इंडिया टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. 


ऑस्ट्रेलिया नंबर वन पर कायम


इस प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 जीत, 1 हार और तीन ड्रॉ के साथ नंबर पर वन पर मौजूद है. इस सीज़न अब तक उनका जीत प्रतिशत 75 का रहा है. इसके बाद साउथ अफ्रीका 60 प्रतिशत जीत के साथ नंबर दो और श्रीलंका 53.33 जीत प्रतिशत के साथ नंबर तीन पर मौजूद हैं. 


 


 


ये भी पढ़ें...


शिखर ने बांग्लादेश सीरीज में बनाए 18 रन, अब पूर्व चयनकर्ता बोले- धवन की टीम में कोई जगह नहीं...