WTC Top Run Scorer: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के तहत अब केवल दो मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. एक मुकाबला श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खेला जाना है, वहीं दूसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मुकाबला WTC का फाइनल मुकाबला होगा, जो 7 जून से लंदन के 'दी ओवल' में शुरू होगा. यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है. ऐसे में इस चैंपियनशिप में बतौर बल्लेबाज किस-किस ने रंग बिखेरा है, यहां जानें...

इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने बनाए हैं. उन्होंने 22 मैचों की 40 पारियों में 1915 रन जड़े हैं. इस दौरान रूट ने 53.19 की औसत से रन बनाए. रूट ने इस चैंपियनशिप के तहत खेले गए मुकाबलों में 8 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं.

रूट को पछाड़ सकते हैं ख्वाजा
जो रूट के बाद WTC में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा हैं. ख्वाजा ने 16 मैचों की 28 पारियों में 69.91 की औसत से 1608 रन जड़े. ख्वाजा यहां जो रूट को पछाड़ सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें WTC फाइनल में 308 रन बनाने होंगे.

ऐसी है टॉप-15 की लिस्ट

बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत शतक
1. जो रूट 22 1915 53.19 8
2. उस्मान ख्वाजा 16 1608 69.91 6
3. बाबर आजम 14 1527 61.08 4
4. मार्नस लाबुशेन 19 1509 53.89 5
5. जॉनी बेयरस्टो 15 1285 51.40 6
6. स्टीव स्मिथ 19 1252 50.08 3
7. ट्रेविस हेड 17 1208 52.52 3
8. लिट्टन दास 12 1024 46.54 3
9. क्रेग ब्रेथवेट 13 994 43.21 2
10. अब्दुल्ला शफीक 12 992 47.23 3
11. बेन स्टोक्स 18 971 32.36 2
12. डेरिल मिचेल 10 943 62.86 4
13. टॉम लाथम 12 939 44.71 2
14. इमाम उल हक़ 9 932 54.82 3
15. दिमुथ करुणारत्ने 11 914 45.70 2

18वें पायदान पर हैं भारतीय बल्लेबाज
भारतीय बल्लेबाजों में WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा टॉप पर हैं. उन्होंने 16 मैचों में 887 रन बनाए हैं. लेकिन वह ओवरऑल रैंक में 18वें पायदान पर हैं. वहीं विराट कोहली 20वें क्रम पर मौजूद हैं. कोहली ने 16 मैचों में 869 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें...

Test Records: टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ तीन गेंदबाजों ने लिए हैं 100 से ज्यादा विकेट, ऐसी है यह टॉप बॉलर्स की लिस्ट