(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC World Test Rankings: अक्षर पटेल ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, कुलदीप यादव ने लगाई 19 स्थान की छलांग
ICC World Test Rankings: अक्षर ने 20 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है और अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है, यह पहला मौका है जब अक्षर ने टेस्ट रैंकिंग की टॉप-20 में जगह बनाई है.
ICC World Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है. अक्षर ने 20 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है और अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. यह पहला मौका है जब अक्षर ने टेस्ट रैंकिंग की टॉप-20 में जगह बनाई है. कुलदीप यादव ने भी ताजा रैंकिंग में 19 स्थान की छलांग लगाई है.
अक्षर और कुलदीप को हुआ फायदा
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले अक्षर के पास 650 प्वाइंट हैं और वह 18वें स्थान पर पहुंचे हैं. मैच में आठ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनने वाले कुलदीप ने 19 स्थान की छलांग लगाते हुए 49वां स्थान हासिल कर लिया है. कुलदीप के पास फिलहाल 455 प्वाइंट हैं. जसप्रीत बुमराह चौथे और रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर बने हुए हैं और इसके साथ ही टॉप-5 में लगातार भारत की उपस्थिति बनी हुई है.
बल्लेबाजी में इन्हें हुआ फायदा
बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल दोनों को 10 स्थान का फायदा हुआ है. पुजारा फिलहाल 16वें और गिल 54वें स्थान पर आ गए हैं. पुजारा ने पहले टेस्ट में 90 और 102 रनों की शानदार पारियां खेली थीं और अब उनके पास 664 रेटिंग प्वाइंट हो चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने वाले गिल 517 रेटिंग प्वाइंट के साथ 54वें स्थान पर आए हैं. पहली पारी में 86 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने 11 स्थान की छलांग लगाई है और अब 26वें स्थान पर आ गए हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक से चूकने वाले ऋषभ पंत अब भी सबसे अच्छी रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं. पंत फिलहाल छठे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें:
Rohit Sharma ने इस साल नहीं लगाया कोई इंटरनेशनल शतक, 2013 के बाद पहली बार हुआ ऐसा