ICC WTC Final 2023 Official Broadcaster: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच में यह ऐतिहासिक मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा. साल 2021 में शुरू हुआ दूसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर खत्म किया. जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही. इससे पहले WTC के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच में खेला गया था. जिसमें कीवी टीम ने जीत हासिल करते हुए गदा अपने नाम की थी.


वर्ल्ड में इन चैनलों पर होगा WTC फाइनल 2023 का सीधा प्रसारण


इस ऐतिहासिक मुकाबले का सीधा प्रसारण पूरे वर्ल्ड में किया जाएगा. आईसीसी की तरफ से जारी गई प्रसारणकर्ताओं की लिस्ट के अनुसार भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं मैच का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण हॉटस्टार एप पर किया जाएगा. बांग्लादेश में मैच का सीधा प्रसारण टी स्पोर्ट्स और गाजी टीवी पर किया जाएगा.


पाकिस्तान में इस मैच का प्रसारण ए स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. अफगानिस्तान में अरियाना टीवी, मिडिल ईस्ट के देशों में क्रिकलाइफ पर. ऑस्ट्रेलिया में 7 क्रिकेट, यूके में स्काई स्पोर्ट्स. अफ्रीका में सुपर स्पोर्ट्स, अमेरिका में सुपर स्पोर्ट्स वहीं न्यूजीलैंड में स्काई स्पोर्ट पर किया जाएगा.


रेडियो पर फैंस सुन सकेंगे मैच का आंखों देखा हाल


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले का आंखों देखा हाल का सीधा प्रसारण रेडियो पर भी किया जाएगा. यूनाइटेड किंगडम में बीबीसी रेडियो 5 लाइव स्पोर्ट्स एक्सट्रा पर मैच की कॉमेंट्री सुनी जा सकेगी. ऑस्ट्रेलिया में एबीसी स्पोर्ट् और एसईएन रेडियो पर मैच की कॉमेंट्री सुनाई जाएगी. न्यूजीलैंड में भी एसईएनजेड रेडियो पर इस मैच का आंखों देखा हाल फैंस सुन सकेंगे. भारत में पिछली बार की तरह इस बार मैच की रेडियो पर कॉमेंट्री ऑल इंडिया रेडियो पर की जा सकती है.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final: 6 दिन में भी नहीं निकला नतीजा और ड्रॉ पर खत्म हुआ फाइनल, तो कौन बनेगा चैंपियन?