WTC Points Table England 5th Number: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवियों को 267 रन से शिकस्त दी. इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. माउंट मौंगानुई में हुई मुकाबले में इंग्लिश टीम के आगे कीवी टीम संघर्ष करते नजर आई. इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पॉइंट्स में इंग्लैंड की स्थिति में सुधार हुआ. न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहला मुकाबला जीतने के बाद बेन स्टोक्स की टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. आइए आपको बताते हैं कि डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में कौन टीम इस स्थान पर है. 


पांचवें नंबर पर इंग्लैंड


आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लेटेस्ट पॉइंट्स् टेबल पर नजर डाली जाए तो इंग्लैंड की टीम पांचवें नंबर पर है. उसके 46.97 अंक हैं. जबकि 70.83 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन पर बरकरार है. टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है और उसके 61.67 अंक हैं. इन टीमों के अलावा श्रीलंका 53.33 पॉइंट्स के साथ तीसरे, 48.72 अंक के साथ साउथ अफ्रीका चौथे, 40.91 अंक के साथ वेस्टइंडीज छठे, 38.1 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान सातवें, 27.27 अंक के साथ न्यूजीलैंड आठवें और 11.11 पॉइंट्स के साथ बांग्लादेश की टीम 9 नंबर पर है. 


भारत का फाइनल में पहुंचना तय


आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस साल 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि खिताबी मुकाबले में उसके आगे दूसरी टीम कौन होगी अभी इसका आधिकारिक तौर पर फैसला नहीं हुआ है. लेकिन भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय है. मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में भारत की टीम दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दस्तक देने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा सीरीज में 2-0 या 3-1 से हराया होगा. भारत पहले टेस्ट में कंगारू टीम को हरा चुका है. वहीं दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत तय है. ऐसे में भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है. 


यह भी पढ़ें:


NZ vs ENG: बेन स्टोक्स और 'बैजबॉल रणनीति' ने बदला इंग्लैंड का लक, टेस्ट क्रिकेट में जारी है इंग्लिश टीम की जीत का सिलसिला