INDIA vs ENGLAND: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए आखिरी टेस्ट को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 पर ड्रॉ हो गई. इस हार से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भारी नुकसान हुआ है. इस मैच से पहले भारत के 58.33 प्रतिशत प्वाइंट्स थे, लेकिन आखिरी टेस्ट में हार के बाद इंडिया के 53.47 प्रतिशत अंक रह गए हैं. वहीं फाइनल की रेस से पहले बाहर हो चुकी इंग्लैंड जीत के बाद 33.33 प्रतिशत अंकों के साथ 7वें पायदान पर है.

टॉप 3 में भारत
इंग्लैंड (ENGLAND) से हार के बाद भी भारतीय टीम (INDIA) टॉप-3 में मौजूद है, लेकिन फाइनल मैच टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाएगा. भारत को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो आने वाले सभी टेस्ट मुकाबले जीतने होंगे, और ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका (Australia, South Africa) की हार के भरोसे बैठना होगा. भारत को अब बांग्लादेश से 2 और ऑस्ट्रेलिया (घरेलू) के साथ 4 टेस्ट मैच खेलने हैं. 

टीम

PCT

P

W

L

D

NR

ऑस्ट्रेलिया

77.78

84

6

0

3

0

दक्षिण अफ्रीका

71.43

60

5

2

0

0

भारत

53.47

77

6

4

2

0

पाकिस्तान

52.38

44

3

2

2

0

वेस्टइंडीज

50

54

4

3

2

0

श्रीलंका

47.62

40

3

3

1

0

इंग्लैंड

33.33

64

5

7

4

0

न्यूजीलैंड

25.93

28

2

6

1

0

बांग्लादेश

13.33

16

1

8

5

0

मुकाबले का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (INDIA) ने पहली पारी में ऑलआउट होकर 416 रन बनाए थे. पहली पारी में पंत ने 146 और जडेजा ने 104 रन बनाए थे. 416 रन के जवाब में इंग्लैंड (ENGLAND) की पहली पारी 284 रन पर सिमट गई थी. जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 140 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए. भारत ने दूसरी पारी में 10 विकेट खोकर 245 रन बनाए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 378 रन बनाकर आखिरी टेस्ट अपने नाम कर लिया. रूट ने 142 और बेयरस्टो ने 114 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली.

ये भी पढ़ें...

IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, जानिए किस खिलाड़ी ने बनाया कौन सा कीर्तिमान

फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने Joe Root, कोहली-स्मिथ को छोड़ा पीछे