VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने फाइनल मुकाबले से पहले महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, भेजा खास संदेश
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए अपने ही खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. सचिन ने एक वीडियो शेयर कर अपने 100MB मोबाइल एप के परिवार की तरफ से टीम इंडिया के लिए संदेश भेजें हैं.
सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमारी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं. हम सभी आपके लिए चियर कर रहे हैं. मेरे 100MB परिवार की ओर से आप के लिए समर्थन संदेश”
Wishing our #WomenInBlue all the best for the #WWC17Final! We are all cheering for you! Messages of support from my 100MB family! #ENGvIND pic.twitter.com/i7BIWEx1W3
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 23, 2017
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान महिला टीम का मनोबल बढ़ाया है. जब भी कोई खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो सचिन हमेशा उनकी तारीफ करते नजर आते हैं.
अब जब टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा दिन है तो सचिन ने अपनी एप की टीम की तरफ से महिला टीम के लिए खास संदेश भेजें हैं.