World Cup 2019: विश्व कप से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया भारतीय टीम को जीत का मंत्र
इंग्लैंड में 30 मई से शुरु हो रहे विश्व से पहले दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने बताया कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार क्यो हैं.
इंग्लैंड में 30 मई से शुरु हो रहे विश्व कप से पहले दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ी सलाह दी है. द्रविड़ का मानना है कि विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी से भारत को विश्व कप में बीच के ओवरों में मदद मिलेगी.
द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत को इस खेल महाकुंभ में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है जो 30 मई से ब्रिटेन में शुरू होगा.
द्रविड़ ने कहा, ‘‘पिछले साल के भारत ए के साथ इंग्लैंड दौरे की परिस्थितियों के अनुभव के आधार पर मुझे लगता है कि इस विश्व कप में बड़े स्कोर बनेंगे. बड़े स्कोर वाले विश्व कप में बीच के ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी. मुझे लगता है कि भारत इस लिहाज से भाग्यशाली है. ’’
आपको बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम की पहली भिड़ंत पांच जून को साउथ अफ्रीका के साथ है. वहीं टूर्नामेंट का आजाज 30 मई से मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मुकाबले से हो रहा है.